Nation Speaks

Ab Bolega Hindustan

हिमाचल के लिए केंद्र सरकार ने 2689 इंसीनेटर और सेनेटरी वेंडिंग मशीनें मंजूर की

1 min read

हिमाचल के लिए केंद्र सरकार ने 2689 इंसीनेटर और सेनेटरी वेंडिंग मशीनें मंजूर की हैं। प्रदेश के 1585 हाई स्कूल और 1104 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में इंसीनेटर व सेनेटरी वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी। इससे स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को हर महीने होने वाले पीरियड्स में सहूलियत मिलेगी। छात्राओं के स्वस्थ्य और हाइजीन को देखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार ने मशीनें लगाने का फैसला लिया है। मंगलवार को इस बाबत केंद्र सरकार की ओर से शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया है।  केंद्र सरकार ने प्राथमिक स्कूलों और 1,104 माध्यमिक स्कूलों में सेनेटरी मशीनें और इंसीनरेटर स्थापित करने को मंजूरी दी है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बेटियों को अब सेनेटरी नैपकिन लेने के लिए किसी तरह की शर्मिंदगी या झिझक का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस मशीन से आसानी से सेनेटरी नैपकिन प्राप्त हो जाएगा। एक अलग मशीन में प्रयोग किए गए नैपकिन को नष्ट करने की सुविधा मिलेगी। लड़कियों को इंफेक्शन से बचाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। अधिकांश लड़कियों में नैपकिन खरीदने को लेकर संकोच रहता है। वे मेडिकल स्टोर में जाकर सेनेटरी नैपकिन लेने से परहेज करती हैं। ऐसे में इन मशीनों के लगने से लड़कियों को बड़ी राहत मिलेगी। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है। इसी कड़ी में उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर पूर्व में स्थापित मशीनों की जानकारी एक सप्ताह में देने को कहा है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि हर स्कूल को कवर किया जा सके, इसके लिए जानकारी एकत्र की जा रही है। अगर पूर्व में लगाई गई मशीनें खराब हुई हैं तो उन्हें भी नई से बदला जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *