Nation Speaks

Ab Bolega Hindustan

बेंगलुरु में भारी  बारिश और बाढ़ के बाद करोड़पति आ गए ट्रेक्टर पर, देखिए वायरल वीडियो

1 min read

बेंगलुरु में करीब 10 दिन से हो रही भारी बारिश और उसके बाद बाढ़ जैसे हालात ने कहर बरपा दिया है। बेंगलुरु के कई इलाके पिछले कई दिनों से पानी में डूबे हैं। गरीब और मध्यमवर्ग के लिए तो स्थिति गंभीर है ही, अमीर भी इससे बचे नहीं हैं।

 

बेंगलुरु के एप्सिलॉन इलाके में कई बड़ी कंपनियों के फाउंडर और CEO रहते हैं। यह इलाका भी पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है। इस कम्युनिटी में चुने हुए 150 लोग रहते हैं, जिनमें विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी, ब्रिटानिया के CEO वरुण बेरी, बिग बास्केट के को-फाउंडर अभिनय चौधरी और बायजूस के को-फाउंडर बायजू रविचंद्रन शामिल हैं।

अनअकेडमी के CDEO को ट्रैक्टर से रेस्क्यू किया गया
एड-टेक प्लेटफॉर्म अनअकेडमी के CEO गौरव मुंजाल के परिवार और डॉग को ट्रैक्टर पर रेस्क्यू किया गया। गौरव ने मंगलवार को इसका वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा- ‘मेरे परिवार और डॉग एल्बस को हमारी सोसाइटी से ट्रैक्टर पर रेस्क्यू किया गया। हमारी सोसाइटी पूरी तरह डूब गई है। हालात खराब हैं। प्लीज सब अपना खयाल रखें।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *