Nation Speaks

Ab Bolega Hindustan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाडियों से की वादा को पूरा किया ,आज कॉमनवेल्थ विजेताओं से मुलाकात की 

1 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11  बजे अपने सरकारी आवास पर बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की।  इंग्लैंड के बर्मिंघम में चले इस दस दिन की  महाकुम्भ में भारत को 22 गोल्ड के साथ कुल 61 मेडल मिला था।  22 गोल्ड के अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में  कामयाब हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी बर्मिंघम में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल से भी बातचीत करते उनके अनुभव को जाना और मोदी पुराने अंदाज में उनसे फिटनेस को लेकर भी बात की।

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने आपसे कॉमनवेल्थ गेम्स में जाने से पहले कहा था कि आप जीतकर आओगे तो आप लोगों के साथ विजय उत्सव मानऊंगा। आप सभी को मेडल जीतने पर बधाई। आप बर्मिंघम में मुकाबला कर रहे थे, वहीं करोड़ों भारतीय रात में जागकर आपकी जीत के लिए दुआ करते थे। खेलों के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने में आप लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

PM ने खिलाड़ियों के बर्मिंघम रवाना होने से पहले उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी। प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि जब खिलाड़ी CWG से लौटकर आएंगे तो वह उनसे मिलने के लिए समय निकालेंगे। अब उन्होंने अपना वादा निभाया है।

मेडल जीतने वाले खिलाड़ी
22 गोल्ड- मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टीटी पुरुष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश, नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत-श्रीजा, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग, शरत।

16 सिल्वर- संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान, महिला क्रिकेट टीम, सागर, पुरुष हॉकी टीम।
23 ब्रॉन्ज- गुरुराजा, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, सोनलबेन, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री, साथियान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *