Nation Speaks

Ab Bolega Hindustan

न्यूज़ीलैंड में चल रहे प्रेस चैंपियनशिप में सोलन की  डॉ. डिंपल कसाना ने जीता गोल्ड मेडल 

1 min read

हिमाचल के सोलन स्थित केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली की निदेशक डॉ. डिंपल कसाना ने न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में चल रही कॉमनवेल्थ क्लासिक बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2022 में गोल्ड मेडल जीता है। 27 नवंबर को शुरू हुई इस चैंपियनशिप का समापन 4 दिसंबर को होगा। चैंपियनशिप क्लासिक और सुसज्जित पावरलिफ्टिंग के लिए सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर, ओपन और मास्टर श्रेणियों सहित पुरुषों और महिलाओं के लिए आयोजित की गई है।

डॉ. डिंपल कसाना ने 63 किग्रा ओपन बेंच प्रेस, लिफ्ट और स्क्वाट वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया। चैंपियनशिप में 16 देशों के एथलीटों ने भाग लिया था।

63 प्लस भार वर्ग में लिया भाग
दैनिक भास्कर के साथ टेलीफोन पर बातचीत में केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली की निदेशक डिंपल कसाना ने बताया कि उन्हें इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा अंडर 63 प्लस भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था। उन्होंने कहा कि मैं देश के लिए प्रत्येक स्पर्धा में 4 गोल्ड जीतकर खुद को धन्य महसूस कर रही हूं। डॉ. कसाना ने अपने गुरु और उनके परिवार सहित अन्य लोगों को उनके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

जिला स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता शुरू, जिला भर के 120 विशेष बच्चों ने दिखाया दमखम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *