Nation Speaks

Ab Bolega Hindustan

सरकार बनने पर कांग्रेस देगी 5 लाख युवाओं को रोजगार, प्रत्येक विधानसभा के लिए 10 करोड़ का स्टार्टअप फंड की गारंटी

1 min read

हमीरपुर

कांग्रेस ने हिमाचल में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है I इसके लिए सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के साथ ही निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने हिमाचल प्रदेश को बेरोजगारी दर में देश में पहले 5 राज्यों में शामिल कर दिया है I युवाओं और रोजगार के संदर्भ में हमीरपुर में युवा कांग्रेस प्रदेश सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष चंदन राणा ने कहा कि सरकार बनने पर 5 लाख युवाओं को रोजगार और प्रत्येक विधानसभा के लिए 10 करोड़ का स्टार्टअप फंड की गारंटी पर विस्तार से बताया I कांग्रेस सभी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के साथ ही निजी क्षेत्र में भी रोजगार बढ़ाने की दिशा में काम करेगी I राज्य की सभी 68 में विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए 10 करोड़ का स्टार्टअप फंड स्थापित होगा। इससे सभी विधानसभा में स्टार्टअप शुरू करने में युवाओं को मदद मिलेगी। स्टार्टअप फंड का उद्देश्य युवाओं को ब्याज मुक्त और गांरटी रहित लोन उपलब्ध करवाना है। इससे युवा अपने स्टार्ट-अप स्थापित कर सकेंगे, जिससे रोजगार के अवसर पैदा होगा।

मौजूदा भाजपा की प्रदेश सरकार पर चंदन राणा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के  2017 के घोषणापत्र में युवाओं और रोजगार पर किए वादे को एक बार पढ़ने की नसीहत दी I उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार न देकर उनको लगातार मुद्दों से भटकाने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *