Nation Speaks

Ab Bolega Hindustan

शिक्षक ने थाने में मचाया जमकर हंगामा, पुलिस कर्मियों और पंचायत प्रतिनिधियों से की हाथापाई, शिक्षक की करतूत का वीडियो हो रहा वायरल

शिक्षक ने थाने में मचाया जमकर हंगामा, पुलिस कर्मियों और पंचायत प्रतिनिधियों से की हाथापाई, शिक्षक की करतूत का वीडियो हो रहा वायरल, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई 
 
 
 जिला ऊना के थाना बंगाणा में एक शिक्षक के जमकर उत्पात मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिक्षक को पुलिस थाना में ही पुलिस कर्मी और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। दरअसल शिक्षक पर स्कूल की ही चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा था जिसके चलते इसे थाने में तलब किया गया था। इसी मामले को लेकर पुलिस द्वारा की गई पूछताछ  के दौरान शिक्षक तैश में आ गया और पुलिस कर्मियों व पंचायत प्रतिनिधियों से ही उलझ पड़ा। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 
 
 जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के एक सरकारी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी को थप्पड़ मारने वाला आरोपी शिक्षक वीरवार को पुलिस के साथ ही उलझ पड़ा। इस बीच एक एसआई के वर्दी के बटन भी टूट गए। इसी दौरान बीच बचाव करने पर आये स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ भी आरोपी ने धक्का मुक्की कर दी। इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने चाय को लेकर चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिए थे। प्रधानाचार्य द्वारा कोई कार्रवाई न होने के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा, वीरवार को पुलिस ने महिला कर्मी व आरोपी शिक्षक को बंगाणा पुलिस स्टेशन बुलाया। आरोप है कि पहले आरोपी पुलिस के सामने महिला कर्मी को थप्पड़ मारने की बात को झुठलाता रहा। बाद में अचानक वह भागने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद मौके पर मौजूद एसआई ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो उसने पहले एसआई के बर्दी के बटन तोड़ दिए। वहीँ बाद में बीच बचाव करने आए सिहाणा पंचायत प्रधान सुनील कुमार तथा उप प्रधान मंजीत सिंह के साथ भी धक्का मुक्की की और भाग कर गाड़ी में बैठ गया। जैसे ही गाड़ी भगाने की कोशिश करने लगा, तो गुस्साए स्थानीय लोगों ने उसकी गाडी के शीशे तोड़ दिए और उसे भी पकड़ कर गाड़ी से निचे उतार कर पुलिस के हवाले किया। बताया जा रहा है कि उक्त अध्यापक आर्मी से सेवानिवृत्त होकर स्कूल प्रवक्ता के पद पर सेवाएं दे रहा है। वहीं डीएसपी ऊना अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *