Nation Speaks

Ab Bolega Hindustan

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की पेयजल आपूर्ति स्कीम जून माह में होगी चालू

1 min read

https://www.facebook.com/nationspeaksabbolegahindustan/videos/237187601985736

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खु के ड्रीम प्रोजैक्ट निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज जोल-सप्पड हमीरपुर में 11 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली विशेष पेयजल आपूर्ति स्कीम का काम जोरों से चल रहा है तथा जून माह तक यह स्कीम चालु भी हो जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुख्खु ने अपने पिछले दौरे के दौरान मेडिकल कॉलेज के लिए अलग से पेयजल स्कीम बनाने का अधिकारियों को निर्देश दिया तथा इसके लिए बजट का प्रावधान भी किया गया था। जल शक्ति विभाग के पास मेडिकल कॉलेज द्वारा धन उपलब्ध करवाने के उपरांत इसका काम जोरों से शुरू हुआ तथा मेडिकल के उदघाटन के समय तक इसे पूरा कर लिए जाने को लेकर जल शक्ति विभाग तत्पर है।

जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता नीरज भोगल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज द्वारा इस स्कीम के लिए 11 करोड़ रूपए उपलब्ध करवा दिये गए थे, तथा इस स्कीम के लिए वॉटर टैंक, पम्प  हाउस के निर्माण, पाईपें बिछाने का काम प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा विद्युत बोर्ड को विद्युत आपूर्ति के लिए धरोहर राशी जमा करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा यदि समय रहते विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जाती है तो जून माह में स्कीम को चालू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *