Nation Speaks

Ab Bolega Hindustan

ब्राह्मण समाज को नहीं है किसी दल से कोई लेना देना

 

ब्राह्मण सभा की बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को सप्तदेवी मंदिर अलोह में हुई। बैठक में ब्राम्हण समाज के लोगों ने एकजुट होने का प्रण लिया। बैठक में सप्तदेवी मंदिर के संस्थापक महंत सुर्यनाथ जी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सभा का किसी भी राजनीतिक दल से कोई नाता नहीं है। इस बैठक का उद्देश्य ब्राह्मण समाज के लोगों के हितों की रक्षा के लिए लोगों को एकजुट करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में ब्राह्मण समाज के लोग विभिन्न प्रकार की समस्याओं से घिरे हुए हैं । कहने को तो समानता का अधिकार है। लेकिन आरक्षण के तहत हमारे समुदाय के गरीब वर्ग के लोगों को अन्य विशेष जाति के भांति कोई भी लाभ नहीं मिलता है। हाल यह है कि हमारे कुछ बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद विदेशों में पलायन कर रहे हैं । जब तक हम लोग एक नहीं होंगे सरकारें ब्राह्मण समाज के बारे में कोई चिंता नहीं करेंगी इसलिए समय आ गया है कि हम लोग एकजुट होकर अपनी मांगों को उठाएं और सरकारों को उन्हें मांगने के लिए मजबूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *