Nation Speaks

Ab Bolega Hindustan

बिहार की सियासत में बदलाव मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बनाई भाजपा से दुरी

1 min read

बिहार की सियासत में बदलाव की गूंज सुनाई दे रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू भाजपा से किनारा करके  महागठबंधन से हाथ मिला लिया है। हालांकि, आधिकारिक ऐलान का इंतजार अब भी है।  बताया जा रहा है कि नई सरकार में नीतीश कुमार शुरुवात के दस महीने तक मुख्यमंत्री होंगे उसके बाद राजद सुप्रीमो तेजस्वी यादव को कमान सौपा जाएगा। मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद नितीश कुमार लोकसभा चुनाव पर ध्यान देंगे। सूत्रों की मानें तो राजद नेता तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बनेंगे और जदयू के नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री फिलहाल बने रहेंगे। महागठबंधन की सरकार को लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच डील पक्की हो गई है, लेकिन अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन कहा जा रहा है कि नई महागठबंधन में  विभागों को बटवारा तक हो गया है। फिलहाल पटना के 1 अणे मार्ग और राजभवन की की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

बिहार में  विधायकों की संख्या 
बता दे कि बिहार की नई महागठबंधन में अब कुल विधायकों की संख्या 114 हो गया है। आरजेडी के पास के 79 विधायक हैं, वहीं नीतीश कुमार की जेडीयू के पास 45 विधायक हैं. इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी के पास 77 विधायक हैं. कांग्रेस के विधायकों की संख्या 19 है. सीपीआई (माले) -12, सीपीएम- 2, सीपीआई- 2 और जीतन राम मांझी की हम के पास 4 विधायक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *