Nation Speaks

Ab Bolega Hindustan

पंजाब में करके दिखाया है काम, अब हिमाचल की बारी : AAP प्रभारी चमन राकेश आजटा 

1 min read
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल एक-एक कर जनता के साथ वादे पर यादों की बरसात करते नजर आ रहे हैं. हिमाचल आम आदमी पार्टी शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी चमन राकेश आजटा ने शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए चमन राकेश ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस को शिक्षा रोजगार और स्वास्थ्य पर चर्चा करने के लिए मजबूर कर दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश की जनता को जो गारंटी दे रही है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.
 
 शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राकेश चमन आजटा ने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस-भाजपा को आम आदमी पार्टी का खौफ हो गया है. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव के बाद यह भी संभव है कि कांग्रेस-भाजपा मिलकर ही आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में काम करके दिखाया है. हिमाचल प्रदेश की जनता भी आश्वस्त है कि केजरीवाल की गारंटी को पूरा कर हिमाचल प्रदेश में विकास की गति को तीव्रता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपनी गारंटी में हर वर्ग का ध्यान रखा है. गारंटी में फ्री शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए, बेरोजगारों के लिए छह लाख रोजगार और बागवानों की बात की जा रही है. आजटा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का दावा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *