Nation Speaks

Ab Bolega Hindustan

ट्रक ऑपरेटर्स ने कंपनी प्रबन्धन के खिलाफ हल्ला बोल, कंपनी प्रबंधन व अडानी ग्रुप के खिलाफ जमकर की नारेबाजी 

एसीसी गगल कम्पनी बरमाणा प्रबंधन व ट्रक ऑपरेटर्स के बीच माल ढुलाई भाड़े को लेकर चले विवाद के बाद कंपनी प्रबंधन ने प्लांट पर ताला लगाने का फरमान जारी किया था।शुक्रवार को  जिला प्रशासन, कम्पनी प्रबंधन व बीडीटीएस पदाधिकारियों के बीच चली बैठक भी बेनतीजा रही।  जिसके बाद अब ट्रक ऑपरेटर्स ने कंपनी प्रबन्धन के खिलाफ हल्ला बोल दिया है और बीडीटीएस कार्यालय से एससीसी कम्पनी के मुख्य गेट तक रोष मार्च निकालकर कम्पनी प्रबंधन व अडानी ग्रुप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
 
 ट्रक ऑपरेटर्स के इस प्रदर्शन में एक्स सर्विसमैन यूनियन के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि व विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ गयी है और कंपनी प्रबंधन द्वारा प्लांट बंद करने के निर्णय को तुगलकी फरमान बता रहे है जिससे लाखों परिवारों का जीवन संकट में आने का खतरा बन गया है. वहीं बीडीटीएस के सदस्यों सहित पंचायत प्रतिनिधि व एक्स सर्विसमैन यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से मामले में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द कम्पनी को खुलवाने व माल ढुलाई भाड़ा सहित ऑपरेटर्स की विभिन्न मांगों को पूरा करने की अपील की है ताकि सन 1984 में आई एसएससी कम्पनी के चलते प्रभावित व विस्थापित हुए लोगों व ऑपरेटर्स की मांगे पूरी हो सके और कम्पनी प्रबन्धन व बीडीटीएस के लंबे समय से चली आ रही जदोजहद खत्म हो सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *