Nation Speaks

Ab Bolega Hindustan

अपने ही वांटेड पुलिस मुलाज़िमों को पकड़ने ऊना पहुंची पंजाब पुलिस

 पंजाब पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में अपने ही दो निलंबित  पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है । इनके साथ एक गैरहाजिर पुलिसकर्मी को भी अपनी गिरफ्त में लिया गया है । गौरतलब है कि यह तीनों पंजाब के फिरोजपुर में एक झूठे हीरोइन तस्करी और ड्रग मनी मामले में आरोपी है । पंजाब पुलिस ने इन्हें उना में हिमाचल पुलिस के सहयोग से उस समय गिरफ्तार किया , जब यह लोग स्कॉर्पियो गाड़ी से कहीं भाग रहे थे । दोनों राज्यों की पुलिस ने अपने एक्शन के तहत इनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को घेरा डालकर पकड़ा । गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में से दो निलंबित आरोपी पुलिसकर्मियों से सरकारी असला भी बरामद हुआ है । जबकि लगभग 50 हज़ार की नगद राशि भी इनके पास से बरामद की गई है । पंजाब पुलिस के मुताबिक यह तीनों आरोपी फिरोजपुर में एक ऐसे मामले में आरोपी है , जिसमें उन्होंने निर्दोष लोगों के विरुद्ध 1 किलो हेरोइन तस्करी और ₹5 लाख रुपए ड्रग मनी का झूठा मामला बनाया था । पंजाब पुलिस के अनुसार यह मामला अदालत में सिद्ध नहीं हो सका और अदालत ने निलंबित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया था । जिसके बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया था और बाद में यह दोनों निलंबित पुलिसकर्मी फरार हो गए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *